
हर्रैया (बस्ती)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बुधईपुर गांव के पास साइकिल से कोर्ट में तारीख देखने जा रहे एक बुजुर्ग पर बाइक सवार दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया दबंगो के हमले में गंभीर रूप से बुजुर्ग को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव निवासी संतराम (68) पुत्र सुफली शुक्रवार की सुबह साइकिल से कोर्ट में तारीख देखने के लिए जा रहे थे अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुलानी अक्षतपुर मार्ग पर बुधईपुर गांव के पास पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाए खड़े बाइक सवार इस गांव के रहने वाले इकरार व इशरार पुत्र गण सुलेमान जिसे पुरानी रंजिश चल रही है।
उन्होंने सन्तराम को घेर कर रास्ते में रोक लिया और को गाली देने लगे जब संतराम द्वारा उन्हें गाली देने से मना किया गया तो दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर डंडे से हमला कर उन्हें बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिए शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बाइक सवार दोनों दबंग मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुँचाया। सूचना मिलने के बाद पहुँची कप्तानगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई।