Basti : लकड़ी काटने गए मजदूरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के देवापार निवासी हरिनाथ पुत्र वीरेन्द्र कुमार तथा बनकटवा निवासी संजय कुमार पुत्र राम अवध ने पुलिस अधीक्षक को पत्र एवं जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर दबंगों द्वारा पिटाई, जाति सूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप लगाए हैं।
पीड़ितों ने बताया कि वे गरीब दलित परिवार से हैं और लकड़ी काटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रिंग रोड ठेकेदार पप्पू सिंह के कहने पर वे लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में लकड़ी काटने गए थे। 13 जनवरी की सुबह काम के दौरान बब्लू यादव उर्फ दयाशंकर यादव, बुधई यादव, अमरजीत यादव सहित अन्य लोगों ने उन्हें रोकते हुए जातिसूचक गालियां दीं और बेरहमी से मारपीट की। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना की सूचना 112 नंबर पर देने और लालगंज थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई तथा अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
