
•विधायक अजय सिंह ने जताया शोक
बस्ती। जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रूपगढ़ गांव के रहने वाले रामबरन उम्र लगभग 60 वर्ष की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। उनका शव घटना के 24 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे और लखनऊ से इलाज चल रहा था। बुधवार को वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए। कई घंटे बाद जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ठोकर नंबर 10 के पास नदी किनारे उनके चप्पल मिलने से अंदेशा हुआ कि वह नदी में डूब गए होंगे।
छावनी थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान शव बरामद कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी।