बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा सुकाली चौराहे स्थित एक दुकान में संतकबीरनगर जिले के 20 वर्षीय दिवेश गुप्ता (पुत्र रामानंद गुप्ता, निवासी मोलनापुर, थाना महुली) ने दुपट्टे से फंदा लगाकर छत की कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली। दुकान का शटर अंदर से बंद था।
जांच के दौरान पुलिस को दिवेश की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने किसी को दोषी न ठहराते हुए “जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं” लिखा है। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि यह सुसाइड नोट दिवेश ने स्वयं लिखा या फिर किसी ने घटना को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवेश मुंडेरवा में धर्मात्मा यादव उर्फ कोईल (निवासी पिपरा सुकली) के पास रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था और उसी दुकान में रहता था। सुबह करीब 7:30 बजे दुकान के बगल में रहने वाले आकाश गौड़ ने दिवेश का शव लटका देखा और तुरंत स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी।
मृतक के पिता रामानंद गुप्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बस्ती के मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
