
बस्ती। पांडेय बाजार स्थित कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड की बैठक अध्यक्ष पुष्पा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संस्था की आय में वृद्धि के लिए धान क्रय केंद्र और उर्वरक विक्रय केंद्र खोलने पर विचार किया गया।
नगर पालिका क्षेत्र में संचालित 6 राशन दुकानों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया गया कि उनका कमीशन समय से जमा किया जाए। मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत बकाया कमीशन की वसूली पर भी चर्चा हुई।
अध्यक्ष पुष्पा चतुर्वेदी ने संस्था की आर्थिक मजबूती के लिए नए उपक्रम शुरू करने और आय बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने का सुझाव दिया। बैठक का संचालन सचिव पंकज अग्रहरि ने किया।
पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने प्रस्ताव दिया कि संस्था की खाली पड़ी जमीन पर नया गोदाम स्थापित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके।
बैठक में प्रमुख रूप से विघ्नेश्वर दूबे, मधुबन यादव, रामभवन शुक्ल, विवेक शुक्ल, सोमनाथ शर्मा, अनिल सिंह, राघवेन्द्र पांडेय, अंकित पांडेय, रमेश गुप्ता, शुभम कन्नौजिया, कृष्ण मोहन पांडेय आदि मौजूद रहे।