लखनऊ।
रेलवे की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की जिंदगी चली गई!
पूरा मामला हमसफर एक्सप्रेस का है,
इलाज के लिए बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से देवरिया से दिल्ली ले जाई जा रही मासूम ने बोगी में ही तोड़ दिया दम,
सहयात्री ने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया एक्स पर उनके लिए लगाई थी मदद की गुहार।
इसके बाद ट्रेन को लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया अटेंड।
लेकिन, उससे पूर्व ही मासूम की हो चुकी थी मौत।
ट्रेन करीब साढ़े 13 घंटे लेट से ऐशबाग स्टेशन पहुंची।
ट्रेन ऐशबाग सुबह पौने 10 बजे पहुंची, 15 मिनट रुकी।
इस घटना ने रेलवे की लापरवाही को जगजाहिर कर दिया है।
इस बीच बच्ची तय समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंच पाई।
मासूम के शव को मां-बाप उसे सड़क मार्ग से ले गए देवरिया।
स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिलने पर एम्स दिल्ली दिखाने ले जा ले जा रहे थे परिजन।
ट्रेन को सुबह दिल्ली पहुंचना था, लेकिन लेट होने के कारण ऐशबाग पहुंची।
