
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। रेलवे स्टेशन स्थित आदर्श महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम (पंजीकृत) संस्थान में रह रहे अपाहिज और कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि संस्था वर्ष 1972 से पंजीकृत है और इसके सदस्य कुष्ठ रोगी व अपाहिज व्यक्ति हैं।
संस्थान वर्ष 1971 से खसरा संख्या 837, ग्राम रशीदपुर गढ़ी, परगना एवं जिला बिजनौर की भूमि पर स्थित है, जिसके पश्चिम और दक्षिण दिशा में रेलवे की जमीन है तथा उत्तर और पूर्व में कोमल सिंह आदि वारिसों की कृषि भूमि है।
ज्ञापन में कहा गया कि आज तक संस्थान में आने-जाने के लिए कोई पक्का रास्ता और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है। परिणामस्वरूप संस्थान में रह रहे लोग अत्यंत दयनीय स्थिति में, गंदगी व असुविधा के बीच जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
संस्थान की ओर से पूर्व में कई बार रेलवे विभाग एवं नगर पालिका को नाले और रास्ते की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है।
संस्थान के सदस्यों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि संस्थान को शीघ्र ही पानी की निकासी हेतु नाले की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए पक्का रास्ता उपलब्ध कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में रामवतार, सुनील, महेंद्र, चम्पा, चांदमनी, आसित, पदमनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।