
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अधीक्षक जिला कारागार कुलदीप सिंह ने जानकारी दी है कि जिला कारागार संतकबीरनगर में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के दृष्टिगत विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में डा. ए. के. पाठक (डेंटल सर्जन, जिला चिकित्सालय), डा. सुश्रेया त्रिपाठी (डेंटल सर्जन, N.O.H.P), डा. अजीत नाथ तिवारी, मदनचन्द चौधरी एवं घनश्याम श्रीवास्तव (फार्मासिस्ट, जिला कारागार) द्वारा बंदियों के दांत संबंधी रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। साथ ही, आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।
कारागार प्रशासन की इस पहल से बंदियों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हुई, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।