
👉 सदैव मां की साया व आशीर्वाद हम सभी के साथ रहेगा – मा0 जनपद न्यायाधीश।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के माता जी का विगत दिनांक 25 नवंबर को 80 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। मातृत्व शोक में जिला न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने पूरे परिवार के साथ दिवंगत माता जी के पार्थिव शरीर कोअपने सगे संबंधियों के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।




अपनी माता को अंतिम विदाई देते हुए उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति की देवी माता जी को मैं शत-शत नमन करता हूं इनका आशीर्वाद एक साया के रूप में मेरे और हमारे परिवार के बीच में सदैव रहेगा, हम सभी और हमारा पूरा परिवार मां की ममता का सदैव ऋणी रहेगा, उन्होंने कहा कि आज हम सबके पास जो कुछ भी है वह माता जी के आशीर्वाद एवं ममता का ही परिणाम है।
इस अवसर पर समस्त जनपदीय न्यायिक अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी समेत परिवार एवं भारी संख्या में सगे संबंधीगण आदि उपस्थित रहे।