•महसो क्षेत्र की 24 मूर्तियों का रामनगर व लकड़ा घाट पर हुआ विसर्जन
बस्ती। पांच दिनों तक देवी पंडालों में विराजमान रही मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का गुरुवार को भावपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से मां की आरती उतारकर उन्हें विदाई दी। विसर्जन के दौरान प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।


जानकारी के अनुसार, महसो, चिलवनिया, ठढवा, महसो पूरब टोला, पश्चिम टोला, साहूपार, हलुआपार, पाकरडाड़ सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने रामनगर घाट और लकड़ा घाट तक पहुंचाया। वहाँ विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। मां की विदाई के क्षणों में कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। सुरक्षा की दृष्टि से नदी के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
चौकी प्रभारी अनस अख्तर अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे, जबकि थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महसो क्षेत्र की कुल 24 प्रतिमाओं का विसर्जन कुआनो नदी के रामनगर घाट और दबिला घाट पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विसर्जन कार्यक्रम में कांस्टेबल सतीश कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, प्रधान प्रत्याशी महसो अर्जुन कनौजिया, विष्णु श्रीवास्तव, विधाता श्रीवास्तव, निरंकार लाल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रंकज, शिवकुमार प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य द्वितीय प्रत्याशी अमित गौड़ उर्फ विक्की, हर्ष श्रीवास्तव, हार्दिक श्रीवास्तव, अम्बुज श्रीवास्तव, शिवराम, शिवशंकर, अनमोल श्रीवास्तव, ओम सिंह, मिठाई लाल, निखिल प्रजापति, धर्मराज, टुनटुन गौड़, अनिल प्रजापति, रामजीत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
