
•पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ अंजनी कुमार एवं शिव सेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा ने विधि-विधान से किया रामगंगा का पूजन।
अफजलगढ (बिजनौर )। थाना क्षेत्र के कालागढ स्थित अफजलगढ बैराज के निकट शिवालिक पर्वत माला से निकली पवित्र गंगा नदी की सहायक रामगंगा में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। युवा एवं बच्चे जल में अठखेलियां कर आनंदित हुए। प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए नदी तट की ओर उमड़ने लगे।




पुलिस क्षत्राधिकारी अफजलगढ अंजनी कुमार एवं शिव सेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा ने विधि-विधान से रामगंगा का पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं स्वस्थ्य जीवन की मंगल कामना की। समाचार लिखे जाने तक कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले में भिक्कावाला के निकट उत्तराखण्ड राज्य के द्वार से रामगंगा जलाशय जाने वाले पुल तक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है।
रामगंगा जलाशय की ओर जाने वाले पुल को जन सामान्य के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जलेबी एवं पकौड़ी की जमकर बिक्री हो रही है। महिलाऐं अपनी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं लोहे की कड़ाई ,तवा, चिमटा एवं श्रंगार सामग्री खरीद रही है एवं कृषक बन्धु खुरपी, फावड़ा आदि कृषि यंत्र , पशुओं के गले में बाँधने वाली घंटी आदि खरीद रहे हैं । मेले में मिठाई, खिलौनों, प्रसाद की दूकाने एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगे हुए हैं। देर रात्रि तक चलने वाला मेला अपने पूर्ण यौवन पर है।
वहीं दूसरी ओर कालागढ जल विद्युत विभाग की लापरवाही से कालागढ के निवासी कल गुरुवार प्रातःकाल से पेयजल के लिए तरस रहे हैं। घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा ने सम्बन्धित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता से तत्काल पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है । मेले में सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात है थानाध्यक्ष एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ मेले में भ्रमण कर स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
शिव सेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा की ओर से सहायता केंद्र एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है ,जहां निःशुल्क औषधी एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है । श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है। भगवा गमछा पहने शिव सैनिक जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तैनात हैं।
मेले की व्यवस्था में पुलिस बल के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह एवं समाज सेवी डा. सी पी सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनवीर सिंह यादव, महेन्द्र सिंह सिरोही, ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , बदन सिंह सांगवान, विजेंद्र सिंह कलकल, पंकज शर्मा, सरदार कुलदीप सिंह, आदर्श सिंह , सतीश सांगवान , ऋतिक राणा, हेमंत डागर , यश चौधरी , शौर्य चौधरी, दीपक सिरोही , फतेह सिंह, रवि कुमार, सरदार बिट्टू सिंह ,अंबुज कुमार, विनोद राणा,चौ. मदन राणा, रोहित राणा, मुकेश सिंह, मोहन यादव, सीताराम, राहुल कुमार, जितेंद्र यादव आदि शिव सैनिक मौजूद हैं।