
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
अलीगढ़। (सौरभ पाठक): जनपद अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्यों की सराहना करते हुए डीएलएड/बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने डॉ. राकेश कुमार सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपके अथक प्रयासों और बेसिक शिक्षा के विकास में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हम आपको हार्दिक बधाई देते हैं। आपने शिक्षा के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं, वह प्रेरणादायक हैं। आपकी लगन, समर्पण और शिक्षा के प्रति आपकी गहरी समझ सराहनीय है। आपकी कुशलता और नेतृत्व क्षमता ने जिले की शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
उन्होंने आगे कहा कि “ आपके मार्गदर्शन में, हमारे जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है और उनकी भविष्य की संभावनाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के लिए हम आपके प्रति आभारी हैं और हम आशा करते हैं कि आप आगे भी ऐसे ही प्रेरणादायक कार्य करते रहेंगे। आपकी सफलता के लिए हमारी शुभकामनाएं।”
इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता एवं जाट महासभा महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी, तथा डीएलएड संघ के जिला उपाध्यक्ष चौ. रोहन सिंह भी उपस्थित रहे।