
सिद्धार्थनगर (बस्ती मंडल)। शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0 द्वारा प्रस्तावित आगामी आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर का भ्रमण कर आर0टी0सी0बैरक राप्ती, गंगा,यमुना, सरस्वती, पुलिस कैंटीन, जिम हॉल, लाइब्रेरी परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया तथा बिजली, पंखा, स्नान घर, शौचालय,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।




इस दौरान डीआईजी द्वारा सम्बंधित को निम्नलिखित निर्देश दिए गये-
1 डीआईजी बस्ती द्वारा पुलिस लाइन में प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन का भ्रमण कर जिम हॉल, पुलिस कैंटीन, लाइब्रेरी,जिला प्रशिक्षण केन्द्र,परेड ग्राउंड, आरटीसी बैरक,शौचालय,स्नानागार,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण किया गया |
2 आर टी सी बैरक में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे व वल्व लगवाने ,तख्त तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया |
3 पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया |
4 रिक्रूट आरक्षियों के आगमन के पूर्व आरटीसी वैरक के आसपास घास आदि की सफाई करा ली जाये तथा क्षमता से अधिक रिक्रूट आरक्षियों को बैरक में न रखा जाये।
5 प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग सभी मूलभूत सुविधाओ की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
6 परेड ग्राउंड में 440 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाने निर्देशित किया गया।
7 निर्माणाधीन भवन G5 को कार्यदायी संस्था से यथाशीघ्र पूर्ण करवा कर नियमानुसार कब्जे में लिया जाए।