बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय, बस्ती के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बस्ती रेंज के अंतर्गत आने वाले जनपदों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।

बैठक में डीआईजी श्री त्यागी ने लंबित अभियोगों के शीघ्र निस्तारण, वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, गोवध अधिनियम, महिला अपराध, एससी/एसटी एक्ट और शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई और 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
डीआईजी ने IGRS, NCRP, सीएम डैशबोर्ड, CCTNS और पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही रैंकिंग में सुधार, नाइट पुलिसिंग, बीट पुलिसिंग, नियमित पैदल गश्त और बाढ़ राहत कार्यों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया।
उन्होंने सी-प्लान ऐप और त्रिनेत्र 2.0 ऐप में डेटा अपडेट कराने, कोर्ट के आदेशों की समय से तामीला कराने, पीआरवी 112 की रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने और मृतक आश्रित व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़ी लंबित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए। आरटीसी मद से प्राप्त बजट को प्राथमिकता के आधार पर व्यय करने की बात भी कही।
गोष्ठी में एसपी सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती श्री अभिनन्दन, एसपी संतकबीरनगर श्री संदीप मीणा सहित परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
