
•34 वर्षों से अनवरत चल रहा खोया पाया शिविर, डीआईजी ने की पहल की प्रशंसा।
बस्ती। कम्पनीबाग के पास समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति की ओर से संयोजक जय प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में संचालित ‘बिछड़े मिले–खोया पाया माध्यम शिविर’ का उद्घाटन डीआईजी संजीव त्यागी ने किया।

इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि यह एक सराहनीय और मानवीय पहल है, जो पर्व-त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ में लोगों की मदद करने का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहारों को आपसी सौहार्द और मिलजुल कर मनाएं।
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि दुर्गा पूजा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खोया पाया शिविर से मेले में आए लोगों को अपने बिछड़े परिजनों और बच्चों को ढूंढने में आसानी होगी।
समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि बस्ती में पूर्णिमा के दिन देवी प्रतिमाओं के विसर्जन की पुरानी परंपरा है, जिसे आपसी सहयोग और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा लगातार वर्षों से शिविर संचालन को अत्यंत सराहनीय बताया।
भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने कहा कि इस तरह के खोया पाया शिविरों की आवश्यकता हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा पिछले 34 वर्षों से शिविर का निरंतर संचालन एक बड़ी उपलब्धि है। बिछड़ों को मिलाना एक पुण्य कार्य है।
शिविर के संयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि चाहे जितनी कठिनाइयाँ आएं, शिविर का संचालन लगातार जारी रहेगा। किसी के खोए हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलाना सबसे बड़ी खुशी होती है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण:
सी.ए. अजित चौधरी, नवीन पाल, दुर्गेश मिश्र, दीनदयाल तिवारी, व्रजेश मिश्र, जी.डी. मिश्र, भूपेन्द्र चौधरी, आलोक सिंह ‘अंशू’, महेन्द्र प्रताप चौधरी, श्रद्धेय पाल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’, रविशंकर शुक्ल, प्रिन्स शुक्ल, राजेश्वर तिवारी, मनोज यादव, बब्लू तिवारी, प्रभात सोनी, शिब्लू पाण्डेय, राम अधार पाल, विश्वनाथ जायसवाल, सन्तोष पाल, दिलीप पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, बबुन्दर यादव, राजू शुक्ल, अभय नारायण गोस्वामी, विजय प्रकाश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।