बल्दीराय/सुल्तानपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांगजन, अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर पहुंचे और उपजिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
दिव्यांगजनों ने सरकार से पेंशन वृद्धि, आवास सुविधा, शादी अनुदान सहित कुल सात बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई की मांग की। दिव्यांगजनों ने बताया कि वर्तमान में मिलने वाली पेंशन ,महंगाई के मुकाबले बहुत कम है। जिससे जीवन यापन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिव्यांग ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि वे इसके लिए पात्र हैं। शादी अनुदान योजना में भी जटिल प्रक्रियाओं के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर ₹3000 से 6000 प्रति माह किए जाने, पात्र दिव्यांगों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने, शादी अनुदान की राशि बढ़ाने व प्रक्रिया को सरल करने, मेडिकल प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में हो रही देरी को खत्म करने की मांग की गई।
मजिस्ट्रेट ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी मांगों को उच्चाधिकारियों तक भेजकर यथा संभव समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की।
