
•पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है देश – दयाराम चौधरी
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश ने खेती-किसानी, रोजगार, विदेश नीति और आर्थिक मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति की है। अनेक उतार-चढ़ावों के बावजूद किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सीधे पहुंच रहा है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने मंगलवार को बड़े बन के निकट एक होटल सभागार में बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व विधायक ने आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हुए विकास की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है और निरंतर प्रगति कर रहा है।
पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने भाजपा की विकास यात्रा, जनसंघ से लेकर वर्तमान तक के संगठनात्मक विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुकी है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
राजेन्द्र गौड़ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के उत्थान, उन्हें सम्मान और अवसर प्रदान करने की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा की।
कार्यक्रम संयोजक अर्जुन चौधरी ने सम्मेलन में आए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का संचालन शालिनी मिश्रा ने किया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से कृष्णचन्द्र सिंह, जगदीश शुक्ल, राजेश पाल चौधरी, अशोक गुप्ता, दिलीप पांडेय, रोली सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, दिलीप भट्ट, अरविन्द चौधरी, शिवपूजन राजभर, कामेन्द्र चौहान, इन्द्रजीत भारती, रामानन्द नन्हें, आशीष चौधरी, राजन पांडेय, उदयभान चौधरी, महेन्द्र चौधरी, लालचंद चौधरी, मनोज सिंह, मनीष चौधरी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।