
Oplus_16908288
बस्ती। गुरुवार देर शाम व्यापार मंडल महसो की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में व्यापार मंडल के स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ पदाधिकारियों को सौंपी गईं। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया और सभी को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
बैठक में व्यापारियों के हित से जुड़ी भावी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने हेतु सक्रिय रूप से कार्य करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव, शिव श्याम, श्याम बिहारी, राजकुमार निषाद, राजेन्द्र निषाद, घनश्याम सोनकर, विकास गौड़, अमरनाथ मोदनवाल और राजू समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
संरक्षक श्री दिनेश पाण्डेय, अध्यक्ष विजय गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण भी बैठक में मौजूद रहे।