
बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती रवीश कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारी एवं व्यापारी संगोष्ठी समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बस्ती एवं जनपद के सम्मानित व्यापारी बंधुओं द्वारा किया गया








गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, व्यापार/व्यवसाय/उद्यम से संबंधित समस्याओं का समाधान खोजना तथा पुलिस-व्यापारी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सभी व्यापारियों और संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारी समाज की आर्थिक रीढ़ हैं। उनकी सुरक्षा व समस्याओं का समाधान पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाजारों, व्यवसाय स्थलों व व्यापारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए नियमित गश्त, सीसीटीवी निगरानी व त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
गोष्ठी के दौरान व्यापारियों ने चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़ी चिंताएं साझा कीं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं व्यापारियों ने बाजारों में यातायात जाम व अतिक्रमण की समस्या भी उठाई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।