
— के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमिरा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया। सत्यापन के उपरांत टीम ने खुली बैठक आयोजित की, जिसमें ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की बिंदुवार जानकारी दी गई।
सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर कार्य कराया गया है, हालांकि किसी भी परियोजना स्थल पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। साथ ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में ग्राम पंचायत असफल रही और कुछ कार्य कच्चे स्तर पर कराए गए।
खुली बैठक के दौरान ग्राम प्रधान के सभी अभिलेख उपलब्ध पाए गए। हालांकि, बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी व तकनीकी सहायक मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद टीम ने कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई। उपस्थित ग्रामीणों ने भी आम सहमति से ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की और तालियाँ बजाकर स्वागत किया।
मनरेगा मजदूरों ने बैठक में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी कम दी जाती है और भुगतान समय पर नहीं हो पाता। उन्होंने मजदूरी बढ़ाए जाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत जमिरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।