के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शासन की मंशा के अनुसार *सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह, मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी व मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा रविवार को विकास भवन परिसर संत कबीर नगर में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक कुमार उर्फ साधु यादव व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।


सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष भाजपा, मा0 विधायक खलीलाबाद व मा0 विधायक मेहदावल द्वारा दिव्यांगजनों को 69 ट्राईसाईकिल, 15 व्हील चेयर, 05 कान की मशीन, 05 स्मार्ट कैन एवं 12 बैसाखी वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रवीश चंद, कनिष्ठ सहायक संतोष शर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
