
सुल्तानपुर। आरडीएस ऑटोमोबाइल अमहट सुल्तानपुर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सीएम उद्यमी योजना के तहत बिना ब्याज के ऑटो लोन वितरित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा ने तीन उद्यमियों को चाबी देकर इस योजना के तहत बिना ब्याज के ऑटो लोन प्रदान किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सीएम उद्यमी योजना इस समय सबसे अच्छी योजना है, जो 18 से 40 वर्ष के लोगों को उद्योग करने हेतु उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा समर्थित है। बिना ब्याज के ऑटो लोन प्रदान किया गया, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
डीआरएम रवि श्रीवास्तव, जिला उपयुक्त नेहा सिंह, उद्योग विभाग एमएसएमई अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक नंदन जी, आरडीएस ऑटोमोबाइल की प्रबंधिका और ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
अतुल ऑटो के इंडिया हेड मनोज जोशी ने बताया कि 5 साल की गारंटी है अतुल ऑटो लिमिटेड की गाड़ियां बिना फ्यूल के और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5 साल की गारंटी प्रदान करती हैं। एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है। गाड़ी में डबल बैटरी लिथियम की दी गई है, जो मॉडर्न और इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजनाओं का समर्थन उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा भरपूर सहयोग मिलेगा। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।