के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला गंगा समिति की तरफ से ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक) और विशेष अभियान (02 से 31 अक्टूबर 2025) के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं स्थलों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं नदियों को स्वच्छ बनाने हेतु शपथ लिया।
इस अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध, भाषण, श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजना किया गया।



















‘स्वच्छता ही सेवा और विशेष अभियान के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय लंगडावार, प्राथमिक विद्यालय भैंसमथान, श्री भैरव बाबा बालिका उ0मा0 विद्यालय बालूशासन, ग्रेसियस हाइब्रिड स्कूल, एस0के0एन0 एकेडमी, राजकीय हाईस्कूल, सालेहपुर, श्री सीताराम इन्टर कालेज सिरसी, जनता इन्टर कालेज देवकली, बेनी माधव गोपीनाथ इन्टर कालेज, बखिरा, राष्ट्रीय कान्टरमीडिएट कालेज पारसनगर, हीरालाल रामनिवास इन्टर कालेज, खलीलाबाद एवं अन्य विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
ग्रेसियस हाइब्रिड स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा सिंह, द्वितीय स्थान साक्षी गुप्ता, तृतीय प्रांजली राय ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अस्मिता मौर्या, द्वितीय स्थान तेजस्विनी एवं तृतीय स्थान श्वेता गुप्ता ने प्राप्त किया।
विद्यालयों में उपस्थित सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाया गया, प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया तथा अपने आस-पास सफाई रखने व नदियों को स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर, विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्रायें, स्थानीय निवासीगण, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन दरोगा, वनरक्षक, एनजी0ओ0 आदि लोगों ने प्रतिभाग किया एवं अपने पर्यावरण एवं नदियों को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता-शपथ लिया।
