बस्ती। माननीय जिला जज, जिलाधिकारी बस्ती एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 17 दिसम्बर 2025 को जेल अधीक्षक की उपस्थिति में जिला कारागार बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर के बैरक, अस्पताल, मेस सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा कारागार में निरुद्ध कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद जेल कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं नियमों के अनुरूप करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि अथवा अवांछनीय तत्वों की मौजूदगी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बस्ती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
