•गायन, नृत्य, वादन, ललित कला व कविता पाठ में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।
बस्ती। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति उत्सव–2026 के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 18 जनवरी 2026 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, ललित कला एवं कविता पाठ विधाओं में एकल व समूह श्रेणियों में प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक; विकास नारायण, जिला पर्यटन अधिकारी एवं डॉ. अपर्णा भारद्वाज, प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित श्रीमती रमा शर्मा (कला शिक्षिका), श्रीमती रजनी गुप्ता (संगीत शिक्षिका) तथा श्री राजेश कुमार आर्य (संगीत शिक्षक) शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं विरासत को दर्शाते हुए गायन, वादन एवं नृत्य की विधाओं में प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। साथ ही ललित कला एवं काव्य पाठ की आकर्षक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं।
प्रतियोगिता परिणाम
वादन में प्रथम – निखिल शर्मा, द्वितीय – आराध्या चतुर्वेदी। लोक गायन (एकल)
प्रथम – प्रिंस शर्मा, द्वितीय – अरीबा खान
तृतीय – निकिता तिवारी। लोक गायन (समूह)
प्रथम – निकिता व समूह, द्वितीय – हर्ष व समूह
तृतीय – अल्ताफ व समूह; शास्त्रीय नृत्य में प्रथम – वैष्णवी, द्वितीय – रितिमा; लोक नृत्य (एकल); प्रथम – रवि, द्वितीय – संजना राज, तृतीय – प्रार्थना कसौधन; लोक नृत्य (समूह)
प्रथम – ज़ैनब, द्वितीय – कशिश; कविता पाठ
प्रथम – सताक्षी पांडेय, द्वितीय – श्रीहरि मिश्रा
तृतीय – अभिषेक पांडेय; ललित कला में प्रथम – चांदनी, द्वितीय – अरीबा खान, तृतीय – राज मोदनवाल।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत मंडल के तीनों जनपदों के विजेताओं के मध्य मंडल स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 22 जनवरी 2026 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती में आयोजित की जाएगी। इसके बाद मंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु लखनऊ जाएंगे। प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 24 से 26 जनवरी 2026 तक लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश पर्व में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
