
केके मिश्रा संवाददाता
संत कबीर नगर। युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवम् साइंस मेला का आयोजन विकास भवन स्थित डीपीआरसी हाल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को युवा कल्याण विभाग एवम् अन्य मंच पर मिले अवसर का पूरा लाभ उठाने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कहा ।उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में निःसंकोच भाव से प्रदर्शन करना चाहिए।





युवा उत्सव में मुख्य रूप से सामूहिक लोक गीत , एकल लोक गीत,सामूहिक लोक नृत्य व एकल लोक नृत्य तथा जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी लेखन , चित्रकारी , कविता लेखन, भाषण का आयोजन किया गया ।इसके अतिरिक्त नवाचार के क्षेत्र को प्रदर्शित करने के लिए साइंस मेले का भी आयोजन किया गया।
सामूहिक लोक गीत और लोक नृत्य में प्रभा देवी डिग्री कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एक लोक नृत्य में अनामिका ने प्रथम स्थान , एकल लोक गीत में पारस गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं जीवन कौशल अंतर्गत कविता लेखन में लक्ष्मी यादव ,चित्रकारी में निधि ,कहानी लेखन में अंजू तिवारी और डिक्लमेशन में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साइंस मेले में समूह में एमएमआईटी पॉलिटेक्निक बघौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत में अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण एवम प्रादेशिक दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी अतिथियों एवम् प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज ,क्षेत्रिय युवा कल्याण एवम् प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आराधना दिवेदी ,मुकेश गुप्ता, रितेश वर्मा तथा गोरख प्रदीप आदि उपस्थित रहे।