
बस्ती। शुक्रवार को मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व, कानून एवं व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने बैठक में कर एवं राजस्व वसूली, लंबित प्रकरणों के निस्तारण, भूमि अभिलेखों के अद्यतन, अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था तथा भूमि विवादों से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि कर एवं राजस्व वसूली को प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड में संचालित किया जाए। जिन विभागों की वसूली प्रतिशत कम है, वे अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में किया जाए तथा निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में पारदर्शिता, गति और परिणाम दिखने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए और जनसुनवाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन, अवैध कब्जा, अवैध भू-खरीद-बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जाए।
राजस्व विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर भूमि विवादों का निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके और अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी बने और शासन की योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या अधिक है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि शासन की विश्वसनीयता बनी रहे।
पुलिस उप महानिरीक्षक ललित राघव ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें और गश्त को नियमित करें।
बैठक का संचालन विजय कुमार उपाध्याय (विजिलेंस उप निदेशक, प्रशासन) ने किया।बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रविश गुप्ता, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर., जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त कृषि निदेशक, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी), डीपीआरओ, पर्यटन अधिकारी, उद्यान निरीक्षक समेत सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।