
बस्ती। त्योहारों व शादियों का मौसम आते होते ही ऊंची आवाज में डीजे बजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। शादी विवाह के मौके पर गीत व संगीत का आयोजन आम बात है। परन्तु, आजकल शादी में बैंड बाजा की जगह डीजे के प्रचलन ने लोगों को परेशान कर रखा है। लगन के इस मौसम में डीजे के कानफाड़ू संगीत व उस पर बजने वाले अश्लील गानों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।
लोगों में कानफोड़ू डीजे चिड़चिड़ापन और उलझन की समस्या बढ़ा रही है। कानफोड़ू डीजे की धमक सड़क से लेकर कॉलोनियों तक है। इसी तेज ध्वनि पर बराती झूम रहे हैं और उनके पीछे आम राहगीरों का लंबा जाम लग रहा है। कोई रास्ता खुलवाने को भी तैयार नहीं है। जब बरात हटेगी तभी जाम खुलेगा। इस चक्कर में लोग घंटों अनायास बरात के पीछे धीरे-धीरे चलने को मजबूर हैं।
एक तरफ शहर में ध्वनि प्रदूषण का स्तर बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है। अंदाजा इसी से लगा लें कि साइलेंस जोन में औद्योगिक क्षेत्र से भी ज्यादा शोर आंका जा रहा है। प्रमुख मार्गों के किनारे बसी कॉलोनियों में रात चैन की नींद कोई नहीं सो पा रहा है। खिड़की दरवाजे बंद करने के बाद भी बरात गुजरने के दौरान तीव्र ध्वनि के चलते कंपन हो रहा है। लोगों की नींद खुल जा रही है। लगातार आतिशबाजी से भी बेचैनी बढ़ रही है। इन सब के बीच शहर का आवागमन भी बाधित हो रहा है। मुख्य सड़कों पर भी लोग आसानी से नहीं निकल पा रहे हैं। शहरी आवागमन से लेकर रोडवेज बस एवं भारी वाहन किसी न किसी बरात के पीछे ठहरे हुए हैं।
शहर के मालवीय मार्ग, रोडवेज, अस्पताल चौराहा, जिगिना, दक्षिण दरवाजा, स्टेशन रोड और ब्लॉक रोड पर रात 11 बजे तक यहीं दृश्य देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पूरी सड़क घेरकर बरात चल रही है। साथ में बैंड बाजा और डीजे की कर्कश ध्वनि गूंज रही है तो आतिशबाजी भी सड़क पर ही किया जा रहा है। इस बीच आने-जाने वाले आम राहगीर फंस जा रहे हैं। खुशी की खुमारी में सड़क से भीड़ हटाने के लिए पुलिस भी नहीं पहुंच रही है। नतीजा लोगों को आगे की यात्रा के लिए बरातियों के हटने तक इंतजार करना पड़ रहा है।
कमाई के चक्कर में शहर में मैरिज हाल और होटल की बाढ़ सी आ गई है। लेकिन, पार्किंग और परिसर अधिकांश जगहों पर मानक से बहुत कम है। इससे भीड़ का प्रबंध नहीं हो पा रहा है। सड़क पर गाड़ी खड़ी हो रही है और बारात भी निकल रही है। इस वजह से जाम की समस्या चारों तरफ है। आजकल मालवीय मार्ग, ब्लॉक रोड, धर्मशाला रोड, बड़ेवन, पचपेड़िया मार्ग, जिला अस्पताल, दक्षिण दरवाजा आदि जगहों पर सहालग की वजह से रात आठ बजे के बाद आसानी से नहीं निकला जा सकता है।