👉 जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए, जेल परिसर व बैरकों की साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर दिया जाए विशेष ध्यान – डीएम।
👉 अधिकारीगण ने बैरकों का निरीक्षण तथा जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार, संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनील कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चेतना त्यागी तथा जेल अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का सघन जायजा लिया गया। इसमें जेल अस्पताल, बैरक, मेस, कार्यालय तथा संपूर्ण कारागार परिसर शामिल रहे। अधिकारियों ने कैदियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कारागार कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल के अंदर किसी भी स्थिति में कोई प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। इसके साथ ही सभी कार्यवाहियों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्धारित नियमों के अनुसार निर्वहन सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों ने जेल परिसर एवं बैरकों की साफ-सफाई, स्वच्छता तथा कैदियों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भोजनालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।
अधिकारियों ने कहा कि कारागार में अनुशासन, सुरक्षा एवं मानवीय सुविधाओं का संतुलन बनाए रखना प्राथमिकता है, ताकि कैदियों के अधिकारों के साथ-साथ जेल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
