
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा श्रावण मास के चतुर्थ सोमावर को जल लेने हेतु बिड़हर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावनाओं को देखते हुए मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया एवं व्यवस्था में लगाए गए अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने तैयारियों के संबंध में डबल लेयर मजबूत बैरिकेडिंग, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की उपस्थिति, साफ-सफाई, अबाधित विद्युत व्यवस्था, एनडीआरएफ की उपस्थिति हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा राम जी, नायब तहसीलदार हरे राम, एडीओ पंचायत हैंसर, अधिशाषी अधिकारी हैंसर, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।