👉 डीएम ने बूथ संख्या 483 के बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत एस आई आर का कार्य पूर्ण करने पर शशि प्रभा व लेखपाल आशुतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की प्रगति का निरंतर सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

आज निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा मेहदावल क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 480 व 481 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ अवकाश पर पाए गए। मौके पर उपस्थित वीडियो द्वारा बताया गया कि SIR का कार्य 70% पूर्ण हो गया है, शेष कार्य को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की अद्यतन स्थिति व प्रगति की जांच करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निरंतर किये जा रहे निरीक्षण के क्रम में आज उतरावल ग्राम पंचायत के प्रधान से जानकारी प्राप्त हुई की लगभग 400 ग्रामीणों से गणना प्रपत्र भरने के उपरांत बीएलओ द्वारा अभी वापस नहीं प्राप्त किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को निर्देशित किया कि आज ही गणना प्रपत्र प्राप्त करवा कर बीएलओ एप पर डिजिटलाइज्ड कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा बूथों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ सहित संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व प्राप्त गणना फॉर्मों को शत-प्रतिशत बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया तथा विशेष प्रगाण पुनिरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसआईआर कार्य महत्वपूर्ण कार्य है इसको निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर कराया जाए।
