
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगर बाजार तथा आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, टेली-कंसल्टेशन व्यवस्था, ड्यूटी समय और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने सीएचओ रामवृक्ष से कार्यों की जानकारी ली। रामवृक्ष ने बताया कि शुक्रवार को 17 मरीज ओपीडी में आए थे, जबकि 27 मरीजों को टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से वरिष्ठ चिकित्सकों से उपचार उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आमजन की स्वास्थ्य समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाए, और यदि दवाओं की कमी हो तो समय रहते जिला मुख्यालय से मांग की जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने आदर्श नगर पंचायत, नगर बाजार का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने लिपिक नन्दलाल मिश्रा की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) की भी जांच की। परिसर में वाहन और वॉटर टैंक की उपलब्धता देखी गई। अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि नगर पंचायत में कैटल कैचर उपलब्ध नहीं है, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
बताया गया कि एम.आर.एफ. सेंटर और नवनिर्मित कार्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण इनका हस्तांतरण नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वॉटर टैंक को नगर पंचायत के मार्केट में स्थानांतरित किया जाए, तथा अधिशासी अभियंता से पत्राचार कर विद्युत कनेक्शन दिलवाया जाए, जिससे संबंधित भवनों का हस्तांतरण शीघ्र किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।