
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा, तकिया विकास खण्ड सदर बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में सहायक अध्यापिका, अनुदेशिका, शिक्षामित्र (पुरूष) शिक्षामित्र (महिला) व अन्य स्टॉफ उपस्थित हैं।


उक्त विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में चयनित है। उन्होंने कक्षा-6 की छात्राओं से अंग्रेजी विषय के बारे में पूछा, जिसका सन्तोषजनक उत्तर दिया गया है।
उन्होंने पाया कि मध्यान्ह भोजन में रोटी, सब्जी बनी है। सब्जी को चख कर देखा गया, गुणवत्ता अच्छी पाया गया। विद्यालय में पुस्तकालय, विज्ञान लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट कक्ष आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अवर अभियन्ता ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु दूसरी किस्त की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि दूसरी किस्त मॅगवाकर निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।