
रिपोर्ट: शैलेन्द्र कुमार।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को 10: 10 मिनट पर आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा । तीन आउटसोर्स कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। डीएम साहब ने तीनों कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से पहले विभागाध्यक्ष स्पष्टीकरण लेंगे। इसके बाद कार्यवाही कर रिपोर्ट भेजेंगे। वही 10: 23 मिनट पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में पहुंचे जिलाधिकारी को सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्य करते मिले। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया कि वह अवकाश स्वीकृत कराए बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले या मनमाने रवैए से कार्य करने वाले कर्मियों की रिपोर्ट समय-समय पर विभागाध्यक्षो को करनी होगी। भविष्य में निरीक्षण के दौरान यदि कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो अधिकारी भी इसके जवाबदेह होंगे।