
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम पंचायत सिरसी में निर्माणाधीन ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि रूपए 492 लाख से निर्मित होने वाले स्टेडियम का लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेडियम का बाउंड्री वॉल पूर्ण करा लिया गया है और मल्टीपरपज हॉल का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।




जिलाधिकारी ने फील्ड को प्लेन और रनिंग ट्रैक तैयार करने तथा मिट्टी भराई के लिए स्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान युवा कल्याण विभाग और कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत घोरांग, विकासखंड हैसर बाजार में अवस्थित अमृत सरोवर एवं मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की सराहना की गई एवं ऐसे ही सरोवर एवं पार्क का विकास अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर कराए जाने का निर्देश दिया गया। धनघटा के घोरांग में शहीद सत्यवान सिंह जी का निर्माणाधीन स्मारक का जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सत्यवान सिंह जी की मूर्ति स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र धनघटा ग्राम सिरसी का औचक निरीक्षण किया गया जिसकी कार्यादायी संस्था उ0प्र0 आवास विकास परिषद गोरखपुर है।
जिलाधिकारी द्वारा पायी गयी कमियों को अतिशीघ्र ठीक कराने तथा निर्माण कार्य को अविलम्ब पूरा कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय गेहूं क्रय केंद्र धनघटा का भी निरीक्षण किया गया तथा विभागीय अधिकारी सहित क्रय एजेंसी को लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद में प्रगति दर्शाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं खरीद को बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं किसानों से संपर्क करें तथा अधिक से अधिक गेहूं क्रय किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार धनघटा, खंड विकास अधिकारी हैंसर बाजार, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, अग्निशमन अधिकारी अशोक यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।