केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पुरानी तहसील खलीलाबाद में प्रस्तावित सभागार एवं कार पार्किंग स्थल निर्माण के संबंध में तथा पुरानी तहसील परिसर की भूमि के संबंध में मंगलवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त निर्माण के संबंध में पीएम सीएनडीएस तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद के साथ आगामी 15 तारीख को बैठक करने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार भारती सहित राजस्व विभाग की टीम एवं नगर पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
