के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह जी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार/ खण्ड विकास अधिकारी को अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं से अवगत कराया गया।
बताया गया की अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किया गया है। कार्यक्रम से समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को अवगत कराया गया।
समस्त मा0 अध्यक्ष/मंत्री, मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों, जनपद संत कबीर नगर से अनुरोध किया गया है कि आप अपने पार्टी से बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति करके दिनांक 04.11.2025 को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईयूरेशन फार्म का वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा की बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईमूरेशन फार्म को पुनः निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के पश्चात् उसके जॉच हेतु समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बूथ आवंटित करके जाँच करा ली जाय। मतदाताओं के नाम इत्यादि विवरण पर बूथ लेवल एजेन्ट द्वारा आपत्ति दिया जा सकता है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सुझाव हेतु अनुरोध किया गया तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।
इस अवसर पर श्री रामदरश, पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी, श्री सुशील पाण्डेय, उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री ब्रहमदेव सिंह सैथवार, जिला महासचिव, आम आदमी पार्टी, श्री सचिन सिंह सैथवार, जिलाध्यक्ष, अपना दल (एस), श्री रवि यादव, विधानसभा अध्यक्ष, अपना दल (एस), श्री रूस्तम अली, सचिव, सीपीआई (माक्ससिस्ट), श्री अभिषेक कुमार, पूर्व महासचिव, बहुजन समाज पार्टी, श्री गणेश पाण्डेय, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, श्री कौशलेश सिंह, जिला महामंत्री, भाजपा, श्री विनोद पाण्डेय, जिला महामंत्री, भाजपा, श्री हरिबक्स सिंह, प्रतिनिधि, एमएलसी शिक्षक, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉक्टर सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा राम जी, डीसी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी नाथनगर कुलदीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
