
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रुप से शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लेने की दृष्टिगत खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मगहर कस्बे का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा जनता से अपील किया कि शासन/प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रूप से विसर्जन में भाग लें।
साथ ही अधिकारीद्वय द्वारा निर्देश दिया गया कि अवांछनीय एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।