•फसल डूबने से किसानों में आक्रोश,नहर विभाग की लापरवाही आ रही सामने
लंभुआ,सुल्तानपुर। चांदा रजबहा से कनेक्ट पटखौली माइनर से पानी ओवरफ्लो होने से बेदूपारा गांव के समीप किसानों की दर्जनों बीघा खड़ी फसल (अरहर,गेहूं,सरसों आदि) जलमग्न होकर बर्बाद हो रही है,जिससे किसानों में भारी आक्रोश है और वे मुआवजे व माइनर के उचित रखरखाव की मांग कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही को इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
प्रभावित किसान राजेश पाठक के अनुसार इस माइनर का पानी बेदूपारा गांव के आगे नहीं जाता है जिससे पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में बहने लगता है। चिंतामणि पाठक कहते हैं कि माइनर की जल निकासी न होने के कारण किसानों की फसलें डूबकर नष्ट हो रही हैं। हृदय नारायण पाठक ने बताया कि गेहूं सहित अन्य रबी फसलें इस समय खेतों में खड़ी थीं, जो पानी भरने से खराब हो गई हैं।
किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया है। विभाग द्वारा माइनर की मरम्मत की जाती है,लेकिन माइनर की जल निकासी उचित व्यवस्था व एनएच 56 सड़क पर पुलिया निर्माण न होने से यह अस्थायी साबित होती है। जिससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
किसानों ने रजवाहा माइनर की स्थायी जल निकासी एवं उचित प्रबंधन की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। स्थायी समाधान न होने के कारण किसानों में असंतोष है।
