
बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। उक्त जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण सुनीता सिंह ने बताया कि यह योजना बिल्कुल निःशुल्क है।
उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी की टीम गठित की गयी है। गठित टीम द्वारा जांच में पात्र पाये जाने वाले आवेदकों का ही डी०पी०आर० तैयार कराकर सूडा लखनऊ को प्रेषित किया जायेंगा।
उन्होने बताया है कि किसी भी बिचौलियों द्वारा यदि किसी आवेदक को पात्र कराये जाने का प्रलोभन दिया जाता है, तो यह बिल्कुल निराधार है। टीम द्वारा स्थलीय सत्यापन में पात्र पाये जाने पर ही पात्र की आख्या दी जायेगी। यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के धनराशि की मांग की जाती है, तो तत्काल परियोजना अधिकारी डूडा के मोबाइल नं0- 9151999189 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायत सही पाये जाने पर दोषी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी।