सुल्तानपुर। स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारी बैठक कल धर्मपाल कॉम्प्लेक्स, सब्जी मंडी सुल्तानपुर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसी दौरान डॉ. अशोक मिश्रा को स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान का विचार विभाग प्रमुख का दायित्व सौंपे जाने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं।
बैठक में जिले की कई नई महिला सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का भी संगठन में स्वागत किया गया। विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा कि स्वदेशी जागरण का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को अपनाना, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।
उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य छोटे, घरेलू व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित कर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। महिला कार्यकर्ता रश्मि शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को स्वदेशी अपनाने के लिए बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए, क्योंकि वे समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
नव-दायित्व प्राप्त डॉ. अशोक मिश्रा ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा से स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान को जनदृजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक आशीष तिवारी ने की तथा संचालन विभाग सह-संयोजक राजीव तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जिला संरक्षक विजय प्रधान, मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा, नगर संयोजक गंगासरण पांडे, जिला प्रचार प्रमुख नवरंग सिंह, रमेश मिश्रा, वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता शालिनी त्रिपाठी, रश्मि शुक्ला, अनुराधा सोनी, चंचल त्रिवेदी, शशि द्विवेदी सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
