
बस्ती। दी सिटी मोंटेसरी स्कूल, बस्ती में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर कक्षा 9 एवं 11 के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट एवं लैपटॉप वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना और डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार करना रहा।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडे, एवं अन्य गणमान्य भाजपा नेता जैसे देवेंद्र सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’, अखंड सिंह, अमृत वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, दिलीप पांडेय, अवनीश सिंह, एवं चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर किया।
इस अवसर पर कक्षा 9 और 11 के जिन छात्रों को टैबलेट एवं लैपटॉप वितरित किए गए, उनमें प्रमुख रूप से-
कक्षा 11: आकृति गौतम, आकृति श्रीवास्तव, आदित्य वर्मा, आख्यमणि त्रिपाठी, अलंकृत चंद्र रतन, अनेक मनी पटेल, अनुष्का चौधरी, अनुश्री पटेल, अर्चिता पांडे, अरीशा शोएब, अर्पित पांडे, दीप्ति सिंह, दिलीप यादव, हफ्स हुसैन, हर्षित मिश्रा, इशिता श्रीवास्तव, ज्योति कौशल, यशवर्धन, मानसी गुप्ता, मोहम्मद अर्सलान, और मिश्रा, प्रतीक पांडे, राघवेंद्र प्रताप आर्य, रिशु गुप्ता, समय देवव्रत पांडे, सपना चौधरी, शिवम यादव, श्रेया श्रीवास्तव, स्वाति पांडे, तन्वी पांडे, विकास यादव, विशेष कसौधन, विष्णु कांत शुक्ला, यशवर्धन सिंह, हरिओम तिवारी, सेजल दुबे, बबीता आदि।
कक्षा 9: आदर्श चौधरी, अखंड प्रताप चौधरी, अमृता, आदित्य, अनन्या वर्मा, अंकिता वर्मा, आराध्यमणि त्रिपाठी, कार्तिकेय यादव, कृष्ण, मनदीप कुमार, मानवी, मोहम्मद अजान, मोहम्मद आदिल, नमो श्री पांडे, निधि चौधरी, प्रति खूनी उपाध्याय, राघवेंद्र पाल, ऋषभ कुमार, रोशन गौतम, सार्थक सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, सद्र हुसैन, सृष्टि वर्मा, तेजस उपाध्याय, विजयलक्ष्मी आदि।
विद्यालय के इस प्रयास की सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी युग में सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुषमा श्रीवास्तव, श्री राम यादव, सूरज श्रीवास्तव, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, अंजू सिंह, शशिकला सिंह, रिया अस्थाना, निशा पांडे, दानिश रजा, वेदव्यास चौबे, स्वप्निल कनौजिया, अनुष्का मिश्रा, दीपिका शाही, संध्या पांडे, सुप्रिया कश्यप, ममता त्रिपाठी, हर्षिता यादव, अवधेश कुमार पाठक, देवेंद्र पटेल, चांदनी श्रीवास्तव, रिद्धि पांडे, कीर्ति पांडे, उषा गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, तूलिका श्रीवास्तव, कुमार आनंद, सुब्रत दुबे, हिमांशी पांडे, अर्जुन बरनवाल आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।
विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा को डिजिटल बनाना समय की मांग है और हम छात्रों के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।