
के0 के0 मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट महुली के संस्थापक डॉ0 एख़लाख अहमद द्वारा जनपद के सम्मानित पत्रकारों व जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने वाले प्रतिभा के धनी सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज को अंगवस्त्र, शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनपद में 2021 में सूचना अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सरोज द्वारा पत्रकारों के हितों उनके सम्मान के लिए सदेव कार्य किया गया। पुरानी ट्रेजरी में स्थित जर्जर हालत में चलने वाला जिला सूचना कार्यालय जो कभी भी धराशाई हो सकता था, उन्होंने अपने प्रयास से वर्तमान समय में मोती चौराहा शुगर मिल रोड खलीलाबाद में शिफ्ट कराया।
सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज शासन और प्रशासन के साथ-साथ पत्रकारों के बीच में आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करते चले आ रहे हैं। इतना ही नहीं शासन से नई बिल्डिंग निर्माण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बगल में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के प्रयास से जिला सूचना कार्यालय भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रगति पर है।
ऐसे सूचना अधिकारी का सम्मान सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एख़लाख अहमद एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के प्रचार सहायक अनिल कुमार सिंह, प्रदुमन यादव, अमित सहित वरिष्ठ पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।