
लखनऊ। बलरामपुर गार्डन में 04 से 14 सितम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले के द्वितीय दिवस 05 सितम्बर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट और अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद एवं प्रबुद्ध दार्शनिक डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण शिक्षक रत्न सम्मान 2025’ प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. वी. बी. पाण्डेय ने बताया कि इस गरिमामय समारोह में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीत बिसारिया मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्रीमती सीमा मधुरिमा तथा साहित्यकार डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवधी के महान साहित्यकार श्री रामबहादुर मिसिर करेंगे।
राष्ट्रीय पुस्तक मेले के इस आयोजन में शिक्षकों, साहित्यकारों और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है, जो शिक्षा और साहित्य जगत के इस अनुपम संगम को यादगार बनाएगी।