•ग्रामीणों ने कहा कि कई बार ग्राम प्रधान से नाली जाम की किया शिकायत पर नहीं हुआ कोई कार्यवाही।
बस्ती। महसो-महुली मार्ग पर स्थित हलुआ पार पेट्रोल पंप के सामने पिछले कई महीनों से नाली का पानी सड़क पर फैला हुआ है। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमा रहने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। तेज रफ्तार में गुजरने वाले वाहनों से पानी का छींटा राहगीरों और घरों के सामने खड़े लोगों पर पड़ता है। कई बार ग्राम प्रधानों से शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय दुकानदार तेज प्रताप सिंह ने बताया, “पिछले कई महीनों से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। बरसात के समय यह समस्या और बढ़ जाती है। दोपहिया और चारपहिया वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, तो गंदा पानी लोगों पर उछल जाता है।”

रीमा नामक निवासी ने कहा कि सड़क किनारे बनी नाली को कुछ लोगों ने पाट दिया है, जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं रेनू ने चिंता जताई कि “सड़क के बगल में ही हम लोगों के घर हैं। नाली का पानी सड़क पर जमा रहता है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।”

मनीराम ने बताया कि हलुआ पार और पाकरडाड़ दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में यह क्षेत्र बंटा हुआ है- सड़क का दक्षिणी हिस्सा हलुआ पार में और उत्तरी हिस्सा पाकरडाड़ में आता है। इस वजह से सफाई की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि हलुआ पार ग्राम प्रधान ने जल्द सफाई कराने का आश्वासन दिया है।
ग्राम प्रधान पाकरडाड़ प्रहलाद कुमार ने बताया, “सड़क का उत्तर हिस्सा हमारे ग्राम पंचायत में आता है। सफाईकर्मी लगाकर नाली की सफाई करवाई गई है। हमारे यहां केवल दो ही सफाईकर्मी हैं, जबकि जनसंख्या अधिक है। अतिरिक्त सफाईकर्मियों की मांग जिला प्रशासन से की गई है।”
ग्राम प्रधान हलुआ पार विनोद पाल ने कहा, “सड़क का दक्षिणी हिस्सा हमारे पंचायत में है। कुछ लोगों ने नाली को पाट दिया है, जिससे पानी बह नहीं पा रहा। जल्द ही नाली की सफाई करवा दी जाएगी।”
ग्रामीणों ने दोनों ग्राम पंचायतों से जल्द समन्वय स्थापित कर नाली की सफाई कराए जाने और स्थायी समाधान की मांग की है।
