
•शहर से लेकर गांव तक चला सेंवई और मिठाइयों का दौर।
बस्ती। जनपद में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। शहर की ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी।
शहर की प्रमुख ईदगाह गांधीनगर में सुबह सात बजे नमाज अदा की गई, जहां गांधीनगर, कटरा, सिविल लाइन और आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। इसके अलावा जामा मस्जिद पक्का बाजार, दारूल ऊलूम, जामिया हनफिया, हुसैनी जामा मस्जिद, कटरा मस्जिद, कर्बला मस्जिद, पुरानी बस्ती की जामा मस्जिद और अंजुमन मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

ग्रामीण इलाकों में ईदगाहों पर मेले जैसा माहौल रहा। ईदगाहों के बाहर खिलौनों और खाने-पीने की दुकानों की रौनक रही। बच्चों ने खिलौने खरीदे, तो युवाओं ने स्टॉल पर उपलब्ध व्यंजनों का आनंद लिया।
प्रशासन ने रखा कड़ा पहरा
ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने ईदगाहों और मस्जिदों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।


ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास से मनी ईद
ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का उल्लास देखने को मिला। हर्रैया, छावनी, अमोढ़ा, प्रतापगढ़ कला, रूपगढ़, मलौली गोसाई, बुझौकापुर, रामगढ़ खास, सेवरा लाला, इंदौली और पूरे हेमराज के ईदगाहों में नमाज अदा की गई। एसडीएम मनोज प्रकाश और सीओ हर्रैया संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।
नेताओं ने दी मुबारकबाद


ईद के अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं ने भी जनता से मुलाकात कर बधाइयां दीं। सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय और देवेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने नगरपालिका क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई दी। ईद के इस पावन अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर भाईचारे की मिसाल पेश की और पूरे दिन एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इज़हार किया।