
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के समोड़ा गांव में दबंगई का ये आलम है कि गरीब परिवार भयभीत होकर न्याय के लिये अधिकारियों की चौखट पर मत्था टेकने को मजबूर है। दरअसल गांव निवासी रामकरन पुत्र बुधराम के नाम से गाटा 45 में 10 धुर आवासीय पट्टा है। इसी से सटे रामधीरज पुत्र बुधराम की भी 20 धुर पट्टे की जमीन है। रामकरन बुजुर्ग, बीमार और असहाय हैं। रामकरन का कहना है कि 12 जनवरी को रामधीरज आदि उनके हिस्से की पट्टे की जमीन पर सीमेंट की सीट लगाकर कब्जा करने लगे।
पत्नी, बेटी ने मना किया तो उसे बाल पकड़कर मारा पीटा और भद्दी गालिया दी। 112 नम्बर पर काल किया गया, पुलिस आई। मां बेटी को थाने बुलाया गया। घण्टों बैठाये रहे, बाद में शांतिभंग में चालान कर हरैया भेज दिया। वहां से जमानत हुई। दुबौलिया पुलिस की कार्यशैली हैरान करने वाली है। गांव के दबंग पट्टीदार गरीब असहाय परिवार की पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर परिवार को उजाड़ने के लिये लगातार डरा धमका रहे हैं और पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही है। इससे दबंगों को संरक्षण मिल रहा है और गरीब असहाय बुजुर्ग न्याय और सुरक्षा के लिये दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित रामकरन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंसाफ मांगा है।