
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। गंगनहर बंद करने से हरकी पौड़ी पर गंगा जल का स्तर हुआ कम, आने वाले श्रद्धालु हो रहे हैं निराश। संध्या में गंगा आरती के समय में थोड़ा सा जल छोड़ दिया जाता हैं। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि दो -चार दिनो में पर्याप्त जल छोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष दशहरे की मध्य रात्रि को गंगनहर 20 दिनों के लिए बंद कर दिया जाता हैं। इस वर्ष भी विजयदशमी की मध्य रात्रि में गंगनहर को बंद कर दिया गया है। गंगनहर 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बंद रहेगी।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेष ने बताया कि दो -चार दिनों में व्यवस्था करके इतना जल छोड़ दिया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना कर सके।