
बस्ती। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बरुआ चक रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के चलते ब्लॉक होने के कारण अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट हो गया है।
इसके चलते बस्ती रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर व गोंडा रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है। जानकारी न होने के अभाव में यात्रियों की ट्रेनें छूट जा रही है।
रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को बस्ती के रास्ते जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को गोंडा बढ़नी के रास्ते डाइवर्ट किया गया है। इसके चलते यात्रियों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए अधिक दूरी तय कर गोंडा व गोरखपुर जाना पड़ रहा है।
ठंड मौसम के चलते यात्रियों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को गोंडा बढ़नी के रास्ते चलाया गया। जानकारी न होने के अभाव में मैं ट्रेन पकड़ने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन आया था।