गोरखपुर। परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर जंक्शन पर ओल्ड पिट लाइन संख्या-01 एवं 02 पर इंजीनियरिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 11037/11038 पुणे–गोरखपुर–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का अस्थायी रूप से मार्ग विस्तार बढ़नी स्टेशन तक कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार—
- पुणे–बढ़नी साप्ताहिक एक्सप्रेस (11037) : यह गाड़ी 11 सितम्बर से 04 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को पुणे से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी। तय समयानुसार यह गाड़ी दौंड, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, देवरिया, गोरखपुर, आनंदनगर और सिद्धार्थनगर होते हुए तीसरे दिन सुबह 4:15 बजे बढ़नी पहुँचेगी।
- बढ़नी–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (11038) : वापसी यात्रा में यह गाड़ी 13 सितम्बर से 06 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:10 बजे बढ़नी से चलेगी। सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, दौंड होते हुए तीसरे दिन सुबह 2:15 बजे पुणे पहुँचेगी।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।
